लुधियाना | ट्रांसपोर्ट नगर में एक प्लॉट को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है। गांव समूरा (संगरूर) के रहने वाले रंधीर सिंह ने थाना मोती नगर पुलिस को शिकायत दी है कि कुछ लोगों ने न केवल उनके प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की, बल्कि वहां से 1 हजार ईंटें चुराकर ले गए और उन्हें देसी कट्टा दिखाकर धमकाया भी। रंधीर ने बताया कि 22 मई को वह लुधियाना आया था। तभी उसके साथी ने बताया कि दीपू सिंह और हरदीप सिंह नाम के दो युवक जेसीबी मशीन से उसके प्लॉट की नींव तोड़ रहे हैं। जब रंधीर मौके पर पहुंचा तो दीपू सिंह ने उसे देसी कट्टा दिखाया, जिससे डरकर वह वहां से लौट गया। बाद में उसे पता चला कि आरोपियों ने प्लॉट से ईंटें भी उठा लीं। अब आरोपियों की ओर से उसे गैंगस्टरों से फोन पर धमकियां भी दिलवाई जा रही हैं। पुलिस ने इस मामले में दीपू सिंह और हरदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
प्लॉट पर कब्जा, कट्टा दिखाया, ईंटें चुराईं -अब गैंगस्टरों से धमकी
9