फतेहाबाद पुलिस की सेवाओं के आधार पर अब लोग फीडबैक भी दे सकेंगे। यह फीडबैक QR कोड के जरिए दिया जा सकेगा। इसके लिए सभी थानों में QR कोड वाले बोर्ड लगाए गए हैं। इस बोर्ड को थाने में गेट पर संतरी के पास रखा जाएगा। इन QR कोर्ड को स्कैन करके लोग अपना फीडबैक दे पाएंगे। अपनी संतुष्टि के आधार पर थानों की रेटिंग भी दी जा सकेगी। एसपी सिद्धांत जैन की ओर से इस नई व्यवस्था को शुरू करवाया गया है। QR कोड स्कैन करने पर यह आएंगे ऑप्शन क्यूआर कोड को स्कैन करते ही सबसे पहले हिंदी, अंग्रेजी भाषा का विकल्प मिलेगा। जिस भाषा में नागरिक फीडबैक देना चाहता है, उसका प्रयोग कर सकेगा। इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर, शिकायत की तिथि, शिकायत के प्रकार, कंसर्न ऑफिसर का नाम, कमेंट लिख सकेंगे। सफाई को लेकर कमेंट भी लिख सकेंगे
इसमें स्टेशन की सफाई को लेकर भी फीडबैक दिया जा सकेगा। उसमें भी ऑप्शन दिखेंगे, जिनमें यस या नो पर क्लिक करके फीडबैक को सब्मिट किया जाएगा। स्टेशन क्लीनलीनेस में यस या नो लिखने के बाद कमेंट के बॉक्स में स्टेशन की सफाई के बारे में कमेंट लिखा जा सकेगा। लास्ट में रहेगा सब्मिट व क्लियर का ऑप्शन
QR कोड में क्लीनलीनेस के कमेंट बॉक्स के नीचे ही स्टाफ अवेलेबिलिटी, स्टाफ हैल्पफुल और इश्यू रिजौल्व्ड के सामने भी यस या नो पर क्लिक कर सकेंगे। इसके बाद सब्मिट व क्लियर के दो ऑप्शन आएंगे। जिनमें सब्मिट पर क्लिक करते ही फीडबैक सब्मिट हो जाएगा।
फतेहाबाद के थानों में QR कोड से दे सकेंगे फीडबैक:SP ने सभी पुलिस स्टेशनों में रखवाए बोर्ड; पुलिस को रेंटिंग दे पाएंगे
1