हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से फतेहाबाद शहर के सेक्टर 3 पार्ट एक व सेक्टर 11 की सड़कों की हालत सुधारी जाएगी। इसके लिए करीब 27 लाख रुपए का टेंडर लगाया गया है। 18 जुलाई के बाद टेंडर खुलेगा। इसके बाद सड़कों की मरम्मत का काम शुरू होगा। गौरतलब है कि शहर में काटे 10 से अधिक सेक्टरों में से सेक्टर तीन व पार्ट एक ही ऐसे हैं, जहां भी रिहायश शुरू हो पाई है। बाकी सेक्टरों में प्लॉट खाली ही पड़े हैं। पैच वर्क भी करवाया जाएगा जिन सड़कों पर गड्ढे बन चुके हैं, वहां पर पैच वर्क भी करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त सड़कों के किनारों को भी दुरुस्त किया जाएगा। फुटपाथों पर भी पेटिंग करवाई जाएगी ताकि सही तरीके से नजर आ सकें। सेक्टर 11 के लिए 15 लाख खर्च होंगे सेक्टर 11 में भी सड़कों को सुधारने के लिए 15 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। गौरतलब है कि अब सेक्टर 11 की तरफ सिटी थाना बन चुका है। इससे कुछ ही दूरी पर नया 200 बेड का सिविल अस्पताल भी बन रहा है। ऐसे में आने वाले समय में सेक्टर 11 की सड़कों पर आवाजाही बढ़ेगी।
फतेहाबाद के सेक्टरों की सड़कों को सुधारेगा HSVP:27 लाख रुपए होंगे खर्च; टेंडर प्रक्रिया की गई शुरू
3