भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ शुक्रवार दोपहर बाद फतेहाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल के काफिले के साथ उनका स्वागत किया। धनखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटे टारगेट नहीं रखते हैं। वह बहुत दूर की सोच रखते हैं। बाबा रामदेव और नरेंद्र मोदी बेहद साधारण परिवार से हैं। दोनों अपनी एनर्जी का प्रयोग करके ऊंचे पदों तक गए हैं। मोदीजी ने कभी एनर्जी को वेस्ट नहीं किया है। उनसे हमें सीख लेनी चाहिए। जब वह हरियाणा के प्रभारी थे, उस समय भी बड़ा विजन रखते थे। जब भी कोई कार्यक्रम होता था, तो वह और अच्छा करने के लिए प्रेरित करते थे। उन्हें कभी भी अपने ज्ञान का अहंकार नहीं हुआ है। वह बहुत हौंसले वाले व्यक्ति हैं। इसीलिए ट्रंप को भी इनकार किया है। सुधा यादव को पार्टी से जोड़ने की कहानी बताई ओपी धनखड़ ने कहा कि मोदीजी ने ही कारगिल युद्ध में शहीदों की वीरांगनाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कहा। उस समय हमने सुधा यादव को जोड़ा। उनका बायोडाटा मंगवाया। अगले दिन मैं और कैलाश शर्मा ने मिलने गए। सुधा यादव ने पहली मुलाकात में कहा कि मैं तो एसडीएम लगना चाहती हूं। मुझे एचसीएस लगवा दो। मैंने और कैलाश शर्मा ने बाहर आकर दोनों ने अलग-अलग रिपोर्ट भेजी। कैलाश शर्मा ने रिपोर्ट में कहा कि वह एचसीएस बनना चाहती हैं। मगर मैंने रिपोर्ट में कहा कि शाम तक मान जाएंगी। इसके बाद शाम को ही उनका मैसेज आ गया कि मैं तैयार हूं। चुनाव लड़ी, सांसद बनी। पार्टी में बहुत अनुकूलता नहीं थी, सब सोच रहे थे कि बड़े-बड़े लोगों को लड़वाना चाहिए। सामान्य परिवार से आई बहन आगे बढ़ी। एक देश-एक चुनाव के लिए सभी दलों को साथ आना होगा धनखड़ ने कहा कि एक चुनाव-एक देश के लिए सभी दलों को साथ आना होगा। इसके लिए बदलाव करने के लिए संसद में दो तिहाई बहुमत चाहिए। जो बीजेपी के पास नहीं है। 50 फीसदी विधानसभा में भी पास होना चाहिए। विधानसभाओं में तो बहुमत है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, जिला प्रभारी सुरेंद्र आर्य, पूर्व विधायक दुड़ाराम, चेयरमैन भारतभूषण मिड्ढा, प्रो.रविंद्र बलियाला सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फतेहाबाद पहुंचे BJP के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़:बोले-नरेंद्र मोदी की बड़ी सोच; उन्हीं के कहने पर हमने सुधा यादव को चुनाव लड़वाया
11