फतेहाबाद पुलिस ने फर्जी डॉक्टर बनकर महिला के इलाज के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने के मामले में एक नाड़ी वैद्य को पकड़ा है। पुलिस ने उसे जांच में शामिल किया। उससे पूछताछ के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। आरोपी की पहचान डीएसपी रोड निवासी कुलदीप उर्फ दीपक के रूप में हुई है। 20 मई को दर्ज हुआ था केस
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्रा ने बताया कि यह मामला 20 मई को सुरेंद्र कुमार निवासी गांव धांगड़ की शिकायत पर दर्ज किया गया था। सुरेंद्र ने आरोप लगाया था कि कुलदीप उर्फ दीपक, उसकी पत्नी शिवानी, वंदना शर्मा, आशा शर्मा और कुलदीप के दो भांजे मिलकर फर्जी डॉक्टरी प्रमाण पत्र तैयार कर इलाज के नाम पर पैसे वसूलते हैं। नसों की बीमारी से पीड़ित थी शिकायतकर्ता की पत्नी
उसकी पत्नी संतोष कुमारी कमर की नसों की बीमारी से पीड़ित है। अक्टूबर 2023 में वह अपनी पत्नी को कुलदीप के क्लिनिक ले गया, जहां कुलदीप ने स्वयं को नसों की बीमारी का विशेषज्ञ बताया और दावा किया कि वह विदेश से औषधियां मंगवाकर विशेष दवाइयां तैयार करता है। कुलदीप ने इलाज की 100 प्रतिशत गारंटी देते हुए 6 महीने में पूर्ण ठीक होने का वादा किया और 2 लाख 85 हजार रुपए का पैकेज बताया। इलाज से नहीं मिला आरोप
सुरेंद्र कुमार के अनुसार, कुलदीप और उसकी पत्नी ने उन्हें विश्वास में लेकर यह पूरी राशि वसूल ली, लेकिन इलाज के बावजूद जब उसकी पत्नी को कोई आराम नहीं मिला तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपियों ने उसे जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ा नाड़ी वैद्य:फर्जी डॉक्टर बनकर कर रहा था इलाज; 2.85 लाख लिए, फिर भी नहीं मिला आराम
1