फतेहाबाद की हंस कॉलोनी में प्लॉट के विवाद में घर में घुसकर मारपीट करने और तोड़फोड़ करने के मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस वीडियो में आरोपी युवक घर में डंडे लेकर घुसते और घर के बाहर तोड़फोड़ करते व ईंटें बरसाते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो महिलाओं सहित छह लोगों को नामजद करते हुए 5-6 अन्य पर भी केस दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि हंस कॉलोनी में बलदेव के घर में घुसकर शनिवार दोपहर को प्लॉट के विवाद को लेकर महिलाओं व कुछ युवकों ने उनके परिवार पर हमला कर दिया था। घर में तोड़फोड़ करते हुए सारा सामान गली में फेंक दिया था। दो महिलाओं सहित छह पर एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज पुलिस प्रवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि हंस कॉलोनी निवासी बलदेव की पत्नी परमजीत कौर के बयान पर आरोपी अरुण, विनोद, सानिया, मोहित, अमनदीप कौर, सुभाष को नामजद किया गया है। साथ ही 5-6 अन्य लोगों पर भी भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 191 (3), 115 (2), 333, 324 (5), 329(4), 61(2) और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इन चार प्वाइंट्स में समझिए क्या था मामला…… गर्भवती बहू को भी पीटा बलदेव की पत्नी परमजीत कौर ने आरोप लगाया है कि वे शनिवार को घर में सिर्फ तीन महिलाएं ही थी। इनमें उनकी गर्भवती बहू व बेटी भी थी। घर में घुसे हाथों में डंडे लिए हुए इन लोगों ने तीनों के साथ जमकर मारपीट की। गर्भवती बहू के पेट में भी लात मारी गई। बाद में उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दो महिलाओं ने भी फेंकी ईंटें आरोप है कि घर में घुसकर इन लोगों ने उनको गंदी गालियां भी दी। जमकर ईंटें बरसाई। घर के बाहर की तरफ बने शौचालय को भी तोड़ दिया। आरोपी पक्ष की दो महिलाओं ने भी उनके घर में ईंटें फेंकी। वीडियो में भी ये महिलाएं नजर आई हैं। महिलाओं के साथ-साथ 7-8 युवक भी नजर आ रहे हैं। दीवार फांदकर घुसे घर में वीडियो में नजर आया है कि सात-आठ युवक हाथों में डंडे लेकर दीवार फांदकर घर में घुसे हैं। गंदी गालियां निकालते हुए ये लोग कुछ देर में ही वापस आते और चारपाई उठाकर गली में लाते हुए दिख रहे हैं। बाहर कच्ची ईंटों से बने शौचालयों को भी तोड़ते दिख रहे हैं। इनमें से कुछ ने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ है जबकि कुछ के चेहरे स्पष्ट नजर आ रहे हैं। पुराना विवाद चल रहा दोनों परिवारों में पुलिस के अनुसार, दोनों परिवारों में प्लॉट को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। इससे पहले भी एससी-एसटी एक्ट का मामला आरोपी पक्ष पर चल रहा है। इस मामले को पिछले दिनों एससी आयोग के चेयरमैन प्रो.रविंद्र बलियाला द्वारा की गई जनसुनवाई के दौरान भी रखा गया था।
फतेहाबाद में घर में ईंट बरसाते की सीसीटीवी वायरल, VIDEO:तीन महिलाओं से मारपीट करने वालों पर FIR; घर में की थी तोड़फोड़
10