फतेहाबाद में नहर से किशोर का शव मिला है, जिसकी पहचान शहर की ईदगाह कॉलोनी के 14 वर्षीय किशोर भारत के तौर हुई है। भारत चार दिन पहले भाखड़ा नहर में बह गया था। रविवार को गांव कूदनी स्थित हैड (नहर) के पास से उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है। शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि किशोर के नहर में बहने की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम लगातार तलाश कर रही थी। रविवार शाम करीब 5 बजे कूदनी हैड के पास शव मिलने की सूचना मिली। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंका गया। हालांकि, पुलिस को शव पर कोई रस्सी नहीं मिली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक किशोर के परिजनों के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फतेहाबाद में नहर से किशोर का शव मिला:4 पहले लापता हुआ, परिजनों का आरोप- हाथ-पैर बांधकर फेंका
1