फतेहाबाद जिले के गांव ढाणी छतरियां में ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। गुरुवार को काफी संख्या में ग्रामीण अपनी परेशानी लेकर डीसी कार्यालय पहुंच गए। यहां ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद डीसी मनदीप कौर को अपनी समस्या के बारे में अवगत करवाया। डीसी ने तत्काल पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को तलब कर लिया। ग्रामीण छबीलदास, रामकुमार, दिनेश कुमार, रवि कुमार आदि ने बताया कि उनके गांव में पिछले कई दिनों से पीने के पानी का संकट छाया हुआ है। 2 जून को डीसी कार्यालय में शिकायत दी थी। इसके बाद पब्लिक हेल्थ के जेई ने मौके का निरीक्षण किया था। जेई ने कहा था कि पाइप लाइन जोड़ने में समय लगेगा। 300 फुट की पाइप जोड़ने पर होगा स्थायी समाधान ग्रामीणों ने कहा कि गर्मियों के दिनों में हमें पीने के लिए पानी काफी दूर से लाना पड़ता है। पशुओं के लिए भी पानी नहीं है क्योंकि गांव के तालाब सूखे पड़े हें। ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि अगर 300 फुट पाइप लाइन का टुकड़ा और जोड़ दिया जाए तो उनकी समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। डीसी ने बुलाए दो विभागों के अधिकारी डीसी मनदीप कौर ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद पब्लिक हेल्थ और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अपने ऑफिस बुलाया। साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच को भी बुलाया। इसके बाद सभी को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
फतेहाबाद में पेयजल संकट पर भड़के ग्रामीण:लघु सचिवालय जाकर किया प्रदर्शन, डीसी ने तलब किए अधिकारी
12