पंजाब के फरीदकोट जिले में शनिवार सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां फरीदकोट के दरबारगंज में डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर की अगुआई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। वहीं कोटकपूरा के लाला लाजपत राय पार्क में आयोजित समारोह में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने विशेष रूप से भाग लिया। विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित जानकारी के अनुसार देशभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेशभर में जिला व उपमंडल स्तर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोटकपूरा के लाला लाजपत राय पार्क में आयोजित समारोह में शहर की समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस मौके पर योग विशेषज्ञों ने योग आसन सिखाए तथा इसके लाभों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने भी योग अभ्यास करते हुए सभी का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में विधायक सेखों ने की शिरकत फरीदकोट के दरबारगंज में सरकारी समारोह के अलावा गेला राम गेरा ट्रस्ट में पतंजलि योग समिति द्वारा योग दिवस मनाया गया। इन कार्यक्रमों में फरीदकोट से आप विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने भाग लिया। पानी व सीवरेज के लिए 44 करोड़ जारी-स्पीकर विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि राज्य सरकार भी योग को लगातार बढ़ावा दे रही है और पूरे पंजाब में सीएम की योगशाला के नाम से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग करने के हमारा शरीर स्वास्थ्य रहता है और दिनचर्या के कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कोटकपूरा शहर के विकास के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोटकपूरा शहर में पेयजल व जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए 44 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। जिससे इन दोनों समस्याओं का स्थायी समाधान हो जाएगा।
फरीदकोट में स्पीकर संधवां ने किया योग अभ्यास:सीएम के योगशाला कार्यक्रम की सराहना, डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर रही शामिल
6