फरीदकोट शहर के आढ़तियों व किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को राज्य सरकार ने पूरा कर दिया। लगभग 20 साल बाद फरीदकोट रेलवे स्टेशन पर 35 हजार यूरिया की बोरियों से भरा एक रैक उतरा। जिसे 60-40 के अनुपात से आढ़तियों व सहकारी सभाओं को आवंटित किया गया। जिसकी शुरुआत फरीदकोट से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों द्वारा रिबन काटकर कर करवाई गई। इस अवसर पर आढ़तियों ने कहा कि लगभग 20 वर्षों से फरीदकोट में यूरिया व डीएपी खाद का रैक नहीं आ रहा था और उन्हें खाद के लिए कोटकपूरा और श्री मुक्तसर साहिब जाना पड़ता था।जिसके कारण कई बार उन्हें कम सप्लाई मिलती थी। किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब फरीदकोट में सीधा रैक उतरने से हमें आवश्यक मात्रा में उर्वरक का पूरा कोटा मिलेगा, जिससे किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने पंजाब सरकार व विधायक सेखों का आभार जताया। दूसरे शहरों से खाद लाने से किसानों को होती थी परेशानी- विधायक विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने कहा कि 20 वर्षों से फरीदकोट में उर्वरक की सीधी आपूर्ति नहीं हो रही थी। फरीदकोट के आढ़तियों व सहकारी सभाओं को कोटकपूरा, मुक्तसर व अन्य शहरों से खाद लानी पड़ती थी, जिससे लागत बढ़ जाती थी और किसानों को आवश्यक मात्रा में खाद भी नहीं मिल पाती थी। उन्होंने कहा कि कई छोटी-मोटी तकनीकी समस्याएं थीं, जिनका समाधान कर लिया गया है और अब खाद की सप्लाई सीधे फरीदकोट के रेलवे ट्रैक पर आएगी। जिसके तहत 35 हजार बोरियों का पहला रैक आ गया है, जो आढ़तियों व सहकारी सभाओं को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उर्वरक का 60 प्रतिशत हिस्सा सहकारी सभाओं तथा 40 प्रतिशत हिस्सा आढ़तियों को आवंटित किया जाता है। जहां से किसान अपनी सुविधानुसार यूरिया उर्वरक खरीद सकेंगे। इसके साथ ही डीएपी खाद का रैक भी शीघ्र ही आयेगा।
फरीदकोट में 20 साल बाद यूरिया की सीधी सप्लाई:विधायक बोले- दूसरे शहरों से खाद लाने में परेशानी होती थी, डीएपी भी जाएगा जल्द
1