हरियाणा के फरीदाबाद में 25 हजार रूपए की उधार मांगना एक मेडिकल स्टोर संचालक को भारी पड़ गया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्टोर संचालक की जमकर पीटाई की। जिसमें पीड़ित सर में 5 टांके आए है और इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 25 हजार की उधार मांगी सेक्टर 29 के रहने वाले नरेन्द्र ने बताया कि वह परिवार के साथ यहां पर रहते है। उनका छोटा भाई जीतू सेक्टर की मार्कित में पिछले 9 साल से मेडिकल स्टोर चला रहा है। वीरवार की रात को करीब 10 बजे गड्ढा कालोनी के सुनील भाटी कुछ सामान लेने के मेडिकल स्टोर पर आया था। जीतू ने इस दौरान सुनील भाटी से अपनी उधार की 25 हजार रूपए की राशि को मांग लिया। जिस पर दोनों के बीच में कहासुनी हो गई। जिसके बाद सुनील ने कॉल कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया। जिन्होंने मेडकिल स्टोर संचालक की डंडों से जमकर पीटाई की। 7 साल से स्टोर पर आ रहा है आरोपी जीतू के बड़े भाई नरेन्द्र ने बताया कि सुनील भाटी जीतू के पास से पिछले 7 साल से दवाई लेने के आ रहा है। जिसके कारण जीतू और उसके बीच जान-पहचान थी। इसी के कारण जीतू उसको उधार में दवाई दे देता था। लेकिन जब उधार का पैसा ज्यादा हो गया तो जीतू ने उससे पैसे का तगादा कर दिया। जिसके बाद सुनील भड़क गया और कॉल करके अपने साथियों को बुलाकर उसके भाई के साथ मेडिकल स्टोर में घुसकर मारपीट की। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती मेडिकल स्टोर पर लोगों की भीड़ बढ़ते देख सुनील अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। जिसके बाद उनको सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो जीतू घायल हालात में था। जिसके बाद उन्होंने जीतू को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। मथुरा का रहने वाला परिवार नरेन्द्र ने बताया कि मूल रूप से वह यूपी में मथुरा जिला छाता में गांव नवा के रहने वाले है। और पिछले काफी लंबे समय से उनका परिवार सेक्टर 29 में रहता है। जीतू शादी-शुदा है और उसके 3 बच्चे भी है। फाइनेंस का काम करता है आरोपी जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील भाटी लोगों को ब्याज पर पैसे देने का काम करता है। आरोपी पर पहले भी मामला दर्ज हो चुका है। नरेन्द्र ने बताया कि आरोपी पहले 307 के एक मामले में शामिल रह चुका है। उनके पुरे परिवार मे डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस कर रही है जांच खेड़ी पुलिस थाना पुलिस ने बताया कि पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फरीदाबाद में उधार मांगने पर स्टोर संचालक की पिटाई VIDEO:सर में पांच टांके आए, निजी अस्पताल में भर्ती, 25 हजार की राशि
3