फरीदाबाद जिले में सावन माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हर साल लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हुए फरीदाबाद से होकर गुजरते हैं। इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं, ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। भीड़ वाले क्षेत्रों में बैरिकेडिंग डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी ने जानकारी दी कि पुलिस ने कांवड़ यात्रा के पूरे रूट का रोडमैप तैयार कर लिया है। शहर के सभी प्रमुख रोड, कटिंग प्वाइंट्स और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा के लिहाज से 250 से अधिक पुलिसकर्मियों को जगह-जगह तैनात किया गया है। ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी हर संवेदनशील इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि किसी प्रकार की अशांति या उपद्रव की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके अलावा जो श्रद्धालु रास्ते में शिविर लगाते हैं, उन्हें भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। यात्रा के रोड में बाधा न आए, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से सभी संबंधित पक्षों को रूट प्लान साझा किया गया है। प्रतिदिन यात्रा की स्थिति की समीक्षा प्रशासन ने फरीदाबाद से अन्य शहरों को जोड़ने वाले सभी रूट को भी सुरक्षित घोषित किया है, जिससे न केवल श्रद्धालुओं को बल्कि आम नागरिकों को भी यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस लगातार यात्रा मार्ग की निगरानी कर रहा है और प्रतिदिन यात्रा की स्थिति की समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि फरीदाबाद से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
फरीदाबाद में कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा इंतजाम:250 पुलिसकर्मी तैनात, संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गश्त, रूट का रोडमैप तैयार
4