फरीदाबाद में एक डॉक्टर के सिर पर शराब की बोतल मारी गई है। इसे साथी 3 युवकों ने डॉक्टर को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। पृथला विधानसभा क्षेत्र के सुनपेड गांव में लावारिस कुत्तों को लेकर हुई पुरानी कहासुनी में यह हमला किया गया। गांव निवासी और पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी (RMP) ईश्वर पर शनिवार रात उस समय हमला कर दिया गया, जब वे अपनी क्लिनिक बंद कर रहे थे। आरोप है कि गांव के ही रहने वाले योगेंद्र, दिनेश, योगेश और उनके अन्य साथियों ने मिलकर ईश्वर के सिर पर शराब की बोतल से वार किया और फिर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। पूरी घटना क्लिनिक के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। कुत्ते के गंदगी करने पर भड़का
पीड़ित ईश्वर ने बताया कि उनकी क्लिनिक गांव के मुख्य चौराहे पर, शराब के ठेके के पास “राणा क्लिनिक” के नाम से है। वे लंबे समय से गली के लावारिस कुत्तों को खाना खिलाते हैं। करीब तीन महीने पहले, उनके मकान के पीछे रहने वाले योगेंद्र के घर एक लावारिस कुत्ता चला गया था, जिसने वहां गंदगी कर दी। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी और उसी रात करीब 10 बजे आरोपियों ने ईश्वर के घर पर ईंटों से हमला कर दिया था। उस समय 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया गया और गांव के लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करवा दिया था। ईश्वर का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपी लगातार उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते दिनों उनकी बाइक और कार को भी आरोपियों ने क्षतिग्रस्त किया। 19 जुलाई की रात जब वे अपनी क्लिनिक बंद कर रहे थे, तभी योगेंद्र, दिनेश, योगेश समेत कुछ अन्य युवक वहां पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। CCTV को कब्जे में लिया
पहले शराब की बोतल से सिर पर वार किया गया, फिर लाठी-डंडों से मारपीट की गई। शोर सुनकर गांव के कुछ लोग पहुंचे और बीच-बचाव किया, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल ईश्वर को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की शिकायत थाना सदर पुलिस को दे दी गई है और 112 नंबर पर कॉल करके भी पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज को सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया गया है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वही सदर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि घटना जानकारी डायल 112 से मिली थाने में मिली है घायल का इलाज करवा दिया है। थाने में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन दोनों पक्षों को कल थाने में बुलाया गया है। दोनों तरफ की बातों को सुनकर ही आगे की कार्रवाई जो भी बनेगी वो की जाएगी।
फरीदाबाद में डॉक्टर को पीटा, VIDEO:सिर पर शराब की बोतल मारी, लावारिस कुत्तों को खाना खिलाने पर हमला
1