हरियाणा में फरीदाबाद के गांव तिलपत के मंदिर में भिखारी को अंदर घुसकर पुजारी से लड्डू मांगना भारी पड़ गया। मंदिर के पुजारी ने डंडे से जमकर उसकी पिटाई कर डाली । भिखारी की पिटाई का ये विडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हांलाकि इस मामले में पुलिस को शिकायत नही दी गई है। मंदिर के पुजारी ने भिखारी से माफी मांग ली जिसके बाद मामले को शांत किया गया। भिखारी की पिटाई का ये विडियो मंगलवार की सुबह 10 बजे का है। मंगलवार को भक्तों की भीड़ मंदिर में लगी हुई थी। इसी बीच मंदिर के बाहर भीख मांगकर अपना पेट भरने वाला लंबू मंदिर की सीढी पर बैठा हुआ था। मंदिर के अंदर कुछ भक्त लडडू बांट रहे थे। लंबू लड्डू लेने के लिए मंदिर के अन्दर चला गया और मंदिर के अंदर भिखारी ने पुजारी रवि लड्डू मांग लिया। पुजारी उस समय भक्तों के साथ बैठे हुए थे। जिसके बाद पुजारी को भिखारी की बात पर गुस्सा आ गया और दोनों के बीच मंदिर के अंदर ही कहासुनी होने लगी। भिखारी इस दौरान मंदिर के बाहर गेट पर आ गया, भिखारी का पीछा करते हुए पुजारी रवि भी हाथ में डंडा लेकर आ गया। मंदिर के बाहर गेट पर पुजारी ने भिखारी पर डंडों की बरसात करनी शुरू कर दी। भिखारी को पुजारी की पिटाई से बचाने के लिए कुछ लोगों ने उसको रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुजारी बिना रोके भिखारी पर डंडे बरसाते रहे। लगातार पड़ रहे डंडों की चोट से भिखारी को कई जगह चोट लग गई और वह नीचे बैठ गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुजारी की शांत किया। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष बृजगोपाल ने बताया कि भिखारी वह नशा करके मंदिर में आया था। उनके बार-बार मना करने पर भी पुजारी पास आकर लड्डू मांग रहा था। पुजारी ने उसको मना किया था लेकिन उसके बाद भी वह नही माना और पुजारी को गालियां देने लगा। जिसके बाद पुजारी ने उसकी पिटाई कर दी। भिखारी की पिटाई की सूचना किसी ने पुलिस को फोन करके दे दी । मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी लेकिन कमेटी के लोगों ने पुजारी और भिखारी का राजीनामा करा दिया। पुजारी ने भिखारी लंबू से हाथ जोड़कर माफी मांग ली । जिसके बाद मामला शांत हो गया। लेकिन किसी ने भिखारी की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तिलपत गांव बना श्री ठाकुर श्री किशोरी वल्लभ लाल जी मंदिर काफी पुराना है। यहां पर रवि पुजारी पिछले 8 साल से पूजा-पाठ कर रहा है। मूल रूप से रवि मध्यप्रदेश का रहने वाला है। जबकि भिखारी आस-पास के इलाके का ही बताया जा रहा है। जिसके सभी लंबू कहकर बुलाते थे। इस घटना के बाद लंबू को तलाश करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसका कोई पता नही चला है।
फरीदाबाद में पुजारी ने भिखारी को पीटा VIDEO:मंदिर में घुसकर मांगा था लड्डू, माफी मांग मामला निपटाया
2