फरीदाबाद में नेशनल हाईवे नंबर 19 पर एक टैक्सी चालक ने साइड में खड़ी कार में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद गाड़ी के मालिक ने टैक्सी चालक की थप्पड़ से पिटाई कर डाली। जिसका विडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हांलाकि सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन दोनों के बीच राजीनामा हो गया। नेशनल हाईवे पर एक टैक्सी चालक को एक के बाद एक थप्पड़ मारने का विडियो सामने आया है। ये विडियो बीते शनिवार की सुबह करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। सेक्टर 16 की पुलिस चौकी के एसआई जयपाल ने बताया कि, दिल्ली का रहने वाले आकाश एक निजी कंपनी मे काम करता है। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे वह अपनी पंच गाड़ी को शौरूम से निकालकर लेकर आया था। टैक्सी ने कार को मारी टक्कर होटल मैगपाई के पास उसकी गाड़ी पंचर हो गई थी। जिसके चलते उसने गाड़ी को साइड में खड़ा किया हुआ था। तभी पीछे से एक टैक्सी नंबर की गाड़ी के चालक ने उसमें पीछे से आकर जोरदार टक्कर मार दी। टैक्सी गाड़ी की स्पीड़ ज्यादा होने के कारण दोनों ही गाड़ीयों में भारी नुकसान हो गया। कार मालिक ने जड़े थप्पड़ पुलिस के पहुंचने से पहले कार के मालिक आकाश ने टैक्सी चालक गौतम को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस दोनों को थाने लेकर पहुंच गई,जहां पर दोनों के बीच आपसी रजामंदी से राजीनामा हो गया। जिसके बाद दोनों अपनी गाड़ियों को लेकर चले गए। हादसे के समय टैक्सी कार में दो सवारियां बैठी हुई थी जिनमें से किसी को कई चोट नही आई है।
फरीदाबाद में युवक ने टैक्सी चालक को मारे थप्पड़ VIDEO:हाईवे पर खड़ी कार को टक्कर मारी, टैक्सी में बैठी थी दो सवारी
13