गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस शिविर में 119 प्राथमिक शिक्षकों ने तीन समूहों में हिस्सा लिया। विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र यादव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बुनियादी पढ़ना, लिखना और गणित पर विशेष ध्यान दिया गया है। शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि कक्षा 3 तक सभी बच्चे इन कौशलों में निपुण हो जाएं। प्रशिक्षण में ये सभी गतिविधियां कराईं प्रशिक्षण में गणित को खेल-खेल में सिखाने, ELPS आधारित मॉडल और तार्किक सोच के विकास पर काम किया गया। अंग्रेजी भाषा में शब्दकोष निर्माण, फोनेटिक्स और वाक्य निर्माण की गतिविधियां कराई गईं। भाषा शिक्षण को रोचक बनाने का तरीका बताया प्राचार्य यादव ने 15 वर्षों में डाइट व एससीईआरटी गुरुग्राम के अंतर्गत 25 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है। उन्होंने कहानी और कविताओं के माध्यम से भाषा शिक्षण को रोचक बनाने का तरीका बताया।मास्टर ट्रेनर्स बब्लू राम, जगमोहन, संजय, सुमित्रा, नीलम और आरती ने प्रशिक्षण दिया। हरेल चतुर्वेदी और पुष्पा ने कार्यक्रम का समन्वय किया। डाइट गुरुग्राम के प्राध्यापक रामकिशन, कनिका भारद्वाज और बलविंद्र कौर ने कार्यक्रम की निगरानी की। सभी प्रतिभागी शिक्षकों ने निपुण भारत मिशन को पूर्ण सफल बनाने का संकल्प लेते हुए कहा कि वे अपने विद्यालयों में बच्चों को साक्षर और संख्यात्मक रूप से दक्ष बनाने के लिए पूरे समर्पण से कार्य करेंगे।
फर्रुखनगर में 5 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर संपन्न:119 टीचर्स ने सीखे नए तरीके, अंग्रेजी में शब्दकोष निर्माण और फोनेटिक्स पर किया काम
13