फाजिल्का में परिवार को बंधक बनाकर लूटने वाले दंपती को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सिटी-2 पुलिस ने की है। अबोहर के कान्वेंट एवेन्यू में तीन हफ्ते पहले हुई चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। 25-26 जुलाई की रात को जगदीश सिंह के घर में चोरी हुई थी। चोर ने घर में घुसकर कमरे में सो रहे परिवार के सदस्यों को चुन्नियों से बांधा। फिर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से मलोट के गांव भगवानपुरा निवासी सोनू को पकड़ा। उसके पास से सोना और चांदी का कड़ा बरामद हुआ। पीड़ित परिवार ने चांदी के कड़े की पहचान की। तीन दिन की पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में पता चला कि चोरी में सोनू की पत्नी सरबजीत कौर भी शामिल थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, सोनू का आपराधिक रिकॉर्ड है। उस पर लंबी, हल्के, कबरवाला और मलोट थाने में कई मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ में अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।
फाजिल्का में परिवार को बंधक बनाकर लूटने वाले दंपती गिरफ्तार:पहले घर में घुसकर सो रहे लोगों को चुन्नियों से बांधा, फिर गहने चुराके भागे
12