फाजिल्का के गांव कौड़ियांवाली में महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। महिला के अलावा में घर में उसका ढाई साल का बेटा भी मौजूद था। लटके हुए शव के पास वह रोता हुआ मिला। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। मृतका के पति धर्मप्रीत सिंह ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी के लिए काम पर गया हुआ था। उसे फोन आया तो वह अपने घर लौटा तो देखा तो उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है l उसका कहना है कि उसका पत्नी के साथ कोई विवाद नहीं था न ही कोई झगड़ा हुआ था l पति को नहीं पता आत्महत्या का कारण वह नहीं जनता की उसकी पत्नी ने यह कदम क्यों उठाया है l फिलहाल मामले का पता लगने पर थाना सदर फाजिल्का पुलिस के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी मौके पर पहुंचे और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की रही है l जो भी सही तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
फाजिल्का में फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या:शव के पास रोता मिला ढाई साल का बच्चा, पति बोला-कोई विवाद नहीं था
16