फाजिल्का में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सरहद की सादकी चौकी पर पाकिस्तान से ऊंचा 200 फुट पर भारत का अंतरराष्ट्रीय तिरंगा झंडा लगाया जा रहा है l दरअसल पिछले लंबे समय से लोगों द्वारा ऊंचा झंड़ा लगाने मांग की जा रही थी। 15 अगस्त तक काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है। लोगों का कहना था कि पाकिस्तान में ऊंचा झंडा लहरा रहा है और भारत में भी ऐसा ऊंचा तिरंगा झंडा लहराया जाए l जिस दौरान काम शुरू हुआ। पंचायत राज के एसडीओ हरमीत सिंह ने बताया कि हिंदुस्तान के भारत-पाकिस्तान सादकी चौकी पर लगाए जा रहे इस तिरंगे की ऊंचाई करीब 200 फीट है। पाकिस्तान झंडे से 20 मीटर ज्यादा उंचाई यह पाकिस्तान में लगे झंडे से 15 से 20 मीटर ज्यादा है l जिस पर अब दावा किया जा रहा है कि करीब चार-पांच किलोमीटर दूर से सरहद पर यह फ्लैग लहराता नजर आएगा l अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान में जो फ्लैग लगाया गया है l वह टावर है। भारत में जो लगाया जा रहा है वह फ्लैग है। काम पूरा, फ्लैग लगाने की तैयारी काम पूरा हो चुका है। फ्लैग लगाने की तैयारी की जा रही है। 15 अगस्त तक काम मुकम्मल होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि फाजिल्का के विधायक नरेंद्रपाल सवना का कहना है कि उनके द्वारा लोगों से वायदा किया गया था जो अब पूरा होने जा रहा है।
फाजिल्का में सादकी चौकी पर लहराएगा 200 फुट ऊंचा तिरंगा:पाक झंडे से 20 मीटर ऊंचा, 15 अगस्त तक काम पूरा होने का दावा
1