जालंधर| फ्रेंड्स कॉलोनी महिला विंग की तरफ से भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भक्ति से ओतप्रोत भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मीनाक्षी चाबा ने सुंदरकांड पाठ के मधुर गायन से किया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर मिट्ठा बाजार स्थित मूर्ति तारा देवी मंदिर महिला संकीर्तन मंडली की अध्यक्ष नीरू कपूर विशेष रूप से उपस्थित हुईं। उन्होंने ‘मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है’, ‘मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम’ और ‘मेरी अंखियों के सामने ही रहना मां शेरांवाली जगदंबे’ जैसे भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। इससे श्रद्धालु भक्ति रस में डूबते महसूस हुए। भजन सुनते हुए श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमते नजर आए। कार्यक्रम के अंत में आरती और पूजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर गगनदीप, उमा शर्मा, नीलम चावला, किरण शर्मा, सिम्मी, सुदर्शन गुप्ता, मोनिका मदान, मोनिका शर्मा, सुमन बजाज, हरजिंदर कौर, ममता सोनी, इंदु मित्तल, मनिंदर कौर और सुनीता गुप्ता भी मौजूद रहीं।
फ्रेंड्स कॉलोनी महिला विंग ने संगीतमयी सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या करवाई
4
previous post