बठिंडा में आज हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान में नहीं, बल्कि परिवार में विश्वास रखती है। अनुराग ठाकुर ने बाबा साहेब अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि पंडित नेहरू ने उन्हें पुणे से चुनाव में हराकर पार्टी से निकाल दिया था। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी के शासनकाल में संविधान की मूल भावना को कुचला गया और आपातकाल लगाया गया। मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया। डॉ. अंबेडकर के पांच महत्वपूर्ण स्थानों – नागपुर, माओ, मुंबई, लंदन और दिल्ली पर तीर्थ यात्राएं आयोजित की गईं। पंजाब की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए ठाकुर ने कहा कि पंजाब में गैंगस्टर वाद और लूटपाट बढ़ रहा है। उन्होंने सीएम भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह पहले कांग्रेस सरकार का रिमोट किसी और के हाथ में था, उसी तरह आज पंजाब सरकार का रिमोट भी किसी और के हाथ में है।
बठिंडा पहुंचे हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर:बोले- मान सरकार का रिमोट किसी और के हाथ में, कांग्रेस परिवार में विश्वास रखती
1