बठिंडा पुलिस पर हमला करने के आरोप में 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह हमला तब हुआ जब पुलिसकर्मी बुधवार देर रात एक मेले में हुए झगड़े को शांत कराने पहुंचे थे। इस मामले में अब तक तीन कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार, बठिंडा के रायके कलां गांव में एक मेले का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े के बीच एक व्यक्ति गांव के एक नंबरदार के घर में घुस गया, जहां कुछ लोग उस पर हमला करने वाले थे। सूचना मिलने पर नंदगढ़ थाना प्रमुख रविंदर सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने 10 से 12 हवाई फायर किए
पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 10 से 12 हवाई फायर किए। इसके बावजूद भीड़ ने पुलिस दल पर हमला कर दिया, जिसमें थाना प्रमुख रविंदर सिंह और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिला पुलिस प्रमुख अमनीत कौंडल ने घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जानने के लिए सिविल अस्पताल और एक निजी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पहुंचे थे। थाना प्रमुख रविंदर सिंह के बयान पर हत्या के प्रयास (धारा 307) का मामला दर्ज किया गया है। सीआईए की टीमें और सब-डिवीजन पुलिस कथित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
बठिंडा में लड़ाई छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला:SHO समेत 4 घायल, 35 लोगों पर FIR, तीन आरोपी गिरफ्तार
12