02 लुधियाना| बुधवार को पूरा शहर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा। हर गली-मोहल्ले में गणपति पंडाल सजे। न्यू माया नगर स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर ट्रस्ट का 22वां वार्षिक गणेश महोत्सव, जनकपुरी, फव्वारा चौक, ईसानगर, सिद्ध दाता सेवा सोसायटी (रजि.) परिसर का 15वां महोत्सव और एसडीपी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का आयोजन श्रद्धा और उल्लास से शुरू हुआ। श्री सिद्धि विनायक मंदिर ट्रस्ट का महोत्सव राजिंद्रा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू हुआ। हर तरफ ढोल नगाड़े बजे और जय गणेश देवा, जय गणेश देवा…, गणपति बप्पा मोरया…, गणेश जी की आरती गाओ, मंगलकर्ता कहलाओ…, श्री गणेश शरणम्, शरणम् गणेश… जैसे भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। आचार्य पं. कमल किशोर और पं. विजय शर्मा ने यजमान परिवारों के साथ मिलकर प्राण प्रतिष्ठा पूजन कराया। मूर्ति सेवा व भूमि पूजन मंदिर चेयरमैन लाला सुरिंद्र कुमार और गौरव बग्गा परिवार ने किया। कलश पूजन रविंद्र चोपड़ा और कक्कड़ परिवार ने किया। नवग्रह पूजा अशोक गुप्ता परिवार ने और ध्वजारोहण शरणजीत कौर बाजवा व गुरवीर गोलू बाजवा परिवार ने किया। प्रथम अभिषेक, श्रृंगार और प्रथम भोग रविंद्र गुप्ता परिवार ने कराया। प्रथम आरती प्रधान रविनंदन शर्मा और सेवकों ने की। दसों दिन संध्या संकीर्तन, पूजा-अर्चना, भजन मंडलियों के कार्यक्रम और अटूट भंडारा होगा।सिद्ध दाता सेवा सोसायटी परिसर में फूलों से सजे पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणपति प्रतिमा की स्थापना हुई। ईसानगर। जनकपुरी।
बप्पा आए, शहरवासी मुस्काए… हर पंडाल ने दीप जलाए
10