पंजाब के बरनाला में आज रविवार शाम को बजाज फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर हमला हुआ है। घटना जिले के तपा क्षेत्र में बस स्टैंड के पास की है। पीड़ित कर्मचारी गोपाल ने बताया कि वह पप्पू की दुकान से कोल्ड ड्रिंक लेकर बाहर निकला था। उसने पास खड़ी एक बाइक पर पैर रखकर जूते का फीता बांधने की कोशिश की। इस बात पर एक युवक से उसकी कहासुनी हो गई। विवाद शांत होने के बाद गोपाल सड़क पार कर दूसरी तरफ चला गया। वहां पहले से मौजूद कुछ अनजान लोगों ने उस पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड सिर में मार दी। हमले में गोपाल के सिर पर गंभीर चोट आई। आसपास के लोग उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसके सिर में 6 टांके लगाए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। हमलावर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बरनाला में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर हमला:जूते का फीता बांधने पर विवाद, लोहे की रॉड सिर में मारी; अस्पताल में भर्ती
22
previous post