झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के गांव छारा के खेतों में छारा माइनर टूट गई है, इससे खेतों में जलभराव हो रहा है। गांव के सरपंच और ग्रामीण मौके पर हैं और माइनर को ठीक करने में लगे हुए हैं। बहादुरगढ़ के एसडीएम नसीब फोगाट भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। तटबंध काफी समय से जर्जर थे गांव के सरपंच दीपक का कहना है कि छारा माइनर के तटबंध काफी समय से जर्जर थे। हमने सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों को कई बार तटबंधों को मजबूत करने और माइनर की मरम्मत करवाने की मांग की थी, लेकिन अधिकारियों ने इसे अनसुना कर दिया। अब पीछे से पानी ज्यादा आने की वजह से यह माइनर छारा गांव के पास टूट गई है। खेतों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न बता दे कि यह माइनर रोहतक के गांव लकडियां से शुरू होकर छारा से होते हुए झज्जर के खेड़ी भदानी गांव तक जाती है और पेयजल और खेतों में सिंचाई के लिए इसका पानी काम आता है। अब पहले से ही बारिश की वजह से छारा के गांव खेतों में पानी भरा हुआ था। ऐसे में माइनर टूटने की वजह से खेतों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
बहादुरगढ़ के गांव छारा में टूटी माइनर:आसपास के खेतों में हुआ जलभराव, सरपंच और ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा
6