झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के गांव आसौदा के ग्रामीणों ने लोहारहेड़ी रोडपर खेतड़ी–नरेला पावर ग्रिड ट्रांसमिशन लाइन के खंभे गाड़ने के कार्य का विरोध किया। बुधवार को सैकड़ों ग्रामीण खेतों में जमा हो गए और उन्होंने काम बंद करवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बिना उचित मुआवजा दिए उनकी जमीन पर ट्रांसमिशन लाइन नहीं डालने दी जाएगी। ग्रामीण कृष्ण, अनिल प्रधान, उदे, दयानंद, जयसिंह आदि ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि किसानों की सहमति और हक को नज़र अंदाज़ कर कोई भी कार्य आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक जमीन का मुआवजा न्यायसंगत तरीके से तय नहीं होता, तब तक किसी भी हाल में खंभे गाड़ने नहीं दिए जाएंगे। किसानों के अधिकारों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त ग्रामीणों ने प्रशासन को भी अवगत कराया कि बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसमिशन लाइन जरूरी है, लेकिन इसके साथ ही किसानों के अधिकारों की अनदेखी नहीं की जा सकती। उनका कहना है कि ट्रांसमिशन लाइन गुजरने से खेती योग्य जमीन का नुकसान होगा, जिसके लिए उन्हें वाजिब मुआवजा मिलना चाहिए। आज होगी SDM के साथ बैठक गुरुवार को दोपहर 12 बजे इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम नसीब कुमार के साथ बैठक तय की गई है। ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनेगा और समाधान निकालेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रशासन से न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन उनकी नाराजगी स्पष्ट झलक रही थी। स्थानीय लोग भी किसानों के समर्थन में आगे आए और प्रशासन से न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग की। अब देखना होगा कि गुरुवार की बैठक में किस तरह का हल निकलता है और क्या ग्रामीणों की मुआवजा संबंधी मांगें पूरी हो पाती हैं।
बहादुरगढ़ में ग्रामीणों का पावर ग्रिड लाइन का विरोध:आसौदा में खेतों में नहीं गडने दिए खंभे, मुआवजे को लेकर आज SDM संग होगी बैठक
1