झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आसौदा स्थित एक धार्मिक स्थल परिसर में शनिवार को अलग-अलग समय में हुए हादसों में दो युवक तालाब में डूब गए। इनमें से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन है। घटनाओं के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभ्यास कर रहे पहलवानों ने निकाला बाहर जानकारी के अनुसार पहला हादसा शनिवार सुबह हुआ। बराही गांव का सुदर्शन अपने कुछ दोस्तों के साथ आसौदा स्थित धार्मिक स्थल पहुंचा था। वहां परिसर में बने तालाब के पास अचानक उसका पांव फिसल गया और वह पानी में जा गिरा। सुदर्शन को तैरना नहीं आता था, जिसके चलते वह डूबने लगा। साथियों ने शोर मचाया, तो संयोग से नजदीक अभ्यास कर रहे पहलवान मौके पर पहुंचे। युवक को बाहर निकालकर तुरंत नागरिक अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग वहीं दोपहर में दूसरा हादसा हो गया। लाइन पार का करीब 18 वर्षीय वरुण भी तालाब में डूब गया। जब तक उसे बाहर निकाला जाता, काफी देर हो चुकी थी। नागरिक अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने वरुण को मृत घोषित कर दिया। घटनाओं की सूचना मिलते ही आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दो हादसों के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से धार्मिक स्थल परिसर में सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है।
बहादुरगढ़ में धार्मिक स्थल पर तालाब में डूबे दो युवक:एक की मौत, दूसरा पीजीआई में भर्ती, पैर फिसलने से हादसा
3