झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक नशे के आदि एक युवक द्वारा रेलवे स्टेशन से एक फौजी का बैग चोरी करने के मामले में रेलवे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। परिवार द्वारा युवक को नशे से बचाने के लिए बांध कर रखा जाता था। एक माह पहले ही घर छुड़ाकर भागने के बाद बहादुरगढ़ में फौजी का बैग चुराकर उसके मोबाइल को बेच दिया। दरअसल मामला एक माह पहले 2 अगस्त का बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन का है। जहां पर गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन 11 बजे बहादुरगढ़ पहुंची और एक अनजान ने कर्नाटक के फौजी का बैग चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत रेलवे पुलिस को मिलने पर अज्ञात आरोपी के मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। वहीं रेलवे पुलिस की ओर से बीते दिन आरोपी को लाइन पार के पास गिरफ्तार कर लिया है। कर्नाटक के फौजी का बैग चुराया रेलवे पुलिस बहादुरगढ़ प्रभारी सत्यवान ने बताया कि बीते माह में कर्नाटक के रहने वाले फौजी सुशील चौहान का बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही चोरी कर लिया गया था। एसएचओ सत्यवान ने बताया कि सुशील उस सो रहा था, वह उस ट्रेन से हिसार जा रहा था। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ा गया आरोपी सोनीपत जिले के गांव रबड़ा का रहने वाला है। नशा छुड़वाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र छोड़ा था उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी राहुल के परिवार वालों ने बताया कि यह नशे का आदि है और इसे नशा छुड़वाने के लिए बांध कर रखते हैं लेकिन एक महीने पहले वह घर से छुड़ाकर भाग आया था। उससे पहले युवक का नशा छुड़ाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्र में भेजा गया था। वहां से आने के बाद कुछ दिन ठीक रहा लेकिन फिर से नशा करना शुरू कर दिया था। एक हजार में बेचा मोबाईल रेलवे पुलिस बहादुरगढ़ प्रभारी ने बताया कि आरोपी से फौजी के कागजात, एटीएम बरामद कर लिया गया लेकिन मोबाइल को आरोपी ने नशे के लिए एक हजार रुपए में अनजान को बेच दिया था। उन्होंने आम जन से आह्वान किया है कि यात्रा के दौरान अपने सामान का विशेष ध्यान रखें।
बहादुरगढ़ में नशे के लिए चुराया फौजी का बैग, गिरफ्तार:एक माह पहले रेलवे स्टेशन से की चोरी, घर में बेल बांधकर रखते थे
8