8
लुधियाना| गांव तलवंडी कलां में करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जांच अधिकारी एएसआई मेजर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान रोबिन निवासी तलवंडी कलां के रूप में हुई है। रोबिन अपने घर में मोटरसाइकिल पर खड़े होकर बिजली का तार ठीक कर रहा था। इसी दौरान अचानक करंट लग गया और वह नीचे गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत रोबिन को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रोबिन का एक ढाई साल का बच्चा भी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।