अमृतसर| जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) तरनजीत सिंह ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में फसे नाबालिग बच्चों को आश्रय के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क कर सकते हैं। यदि किसी को यह जानकारी मिलती है कि बच्चा लावारिस मिला है तो भी सूचना दे सकते हैं। मिनी सचिवालय स्थित बाल सुरक्षा विभाग कमरा नंबर 238 पर पहुंचकर सीधे संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करता है। इसके अलावा इमरजेंसी केसों में 98763-57202 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सभी टीमों को एक्टिव कर दिया गया है। हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। यदि कोई नाबालिग लावारिस बच्ची मिलती है तो नारी निकेतन में सुविधाओं के बीच रखने की सुविधा भी है। बाल सुरक्षा विभाग की तरफ से बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी कैंप लगाया जा रहा है।
“बाढ़ इलाके में फसे बच्चों को आश्रय को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क करें’
3