लुधियाना| सोमवार को बारिश के चलते बुड्ढा दरिया ओवरफ्लो हुआ और शहर डूब गया। इसकी बड़ी वजह यह है कि नगर निगम ने दरिया की असली चौड़ाई कम कर दी। भास्कर ने जून में ही बता दिया था कि बुड्ढा दरिया ओवरफ्लो होगा। दरअसल, नार्थ में नेताओं को खुश करने के लिए दरिया किनारे नई सड़क बनाई गई, जिसकी चौड़ाई बढ़ाने हेतु दरिया को संकरा कर दिया। जून में ड्रेनेज विभाग के एक्सईएन ने निगम कमिश्नर को चेताया था कि बिना मंजूरी डिजाइन बदलकर 58 फीट चौड़ा दरिया घटकर 35 फीट कर दिया गया है। ऐसे में भविष्य में बाढ़ का खतरा रहेगा। नतीजा यह हुआ कि सोमवार की बारिश में जहां दरिया संकरा हुआ, वहां से ओवरफ्लो होकर गंदा पानी घरों में घुस गया। निगम के एसटीपी भी बंद हो गए और शहर का सीवरेज सिस्टम ठप पड़ गया। मामला एनजीटी पहुंचा और जुलाई में निर्माण रोकने के आदेश भी हुए, लेकिन एक नेता को खुश करने के लिए निगम के इंजीनियर अब भी जुटे हैं।
बारिश नहीं, सिस्टम ने डुबोया शहर
12
previous post