Attack On Araria Police Team: अररिया के फारबिसगंज में सरकारी जमीन पर दोबारा अतिक्रमण की कोशिश करने वालों को रोकने गई पुलिस टीम पर सोमवार की सुबह हमला हो गया. इस हिंसा में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अमित राज और होमगार्ड जवान लक्ष्मण कुमार घायल हो गए. तीनों का इलाज फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ. हालत खतरे से बाहर है.
चार दिन पहले भी हुआ था हंगामा
घटना वार्ड संख्या एक के काली पूजा मेला ग्राउंड की है. चार दिन पहले अनुमंडल प्रशासन ने यहां से अतिक्रमण हटाया था. जमीन की मापी कर टीन से घेराबंदी कर दी गई थी. इसके बाद कुछ लोगों ने टीन हटाकर फिर से तंबू गाड़ दिए. इन्हीं लोगों ने पहले भी अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क जाम और आगजनी की थी.
सोमवार सुबह पुलिस टीम दोबारा अतिक्रमण हटाने पहुंची. इसी दौरान आरोपित और उसके परिजनों ने हमला कर दिया. पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की गई. शीशे तोड़े गए. पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की गई. फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने इसकी पुष्टि की.
पुलिस को रविवार देर रात सूचना मिली थी कि मो. फिरोज और अन्य लोग फिर से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. डायल 112 की टीम मौके पर गई, लेकिन आरोपितों ने टीम को लौटने पर मजबूर कर दिया. सोमवार को थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह द्वारा दर्ज कांड के मुख्य आरोपित मो. फिरोज को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई.
इसी दौरान 25 से 30 लोगों की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में थानाध्यक्ष के हाथ में दांत काटे गए. एसआई अमित राज और होमगार्ड लक्ष्मण कुमार भी घायल हुए. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मो. फिरोज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
पुलिस पर हमले के मामले में नया कांड दर्ज
एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस पर हमले के मामले में नया कांड दर्ज होगा. हमलावरों की पहचान की जा रही है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. पहले से दर्ज कांड संख्या 287/25 में नामजद दस और अन्य अज्ञात आरोपितों की भी गिरफ्तारी होगी. एसडीपीओ ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: MP अशोक यादव के लापता पुत्र को पुलिस ने ऐसे किया बरामद, बोले मधुबनी सांसद- बेटा रात भर
बिहार में फिर हुआ पुलिस टीम पर हमला, वाहन में तोड़फोड़, SI समेत 3 पुलिसकर्मी घायल
9