भास्कर न्यूज | लुधियाना सिविल लाइन स्थित श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में श्री दंडी स्वामी महाराज जी की असीम के कृपा से 62वां ऋषि पंचमी(निर्वाण दिवस) महोत्सव जोकि पंडित राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हो रहा है। इस बार ऋषि पंचमी महोत्सव में 27 दिवसीय महामंत्र संकीर्तन जाप किया गया। इसमें 23वें दिन श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के अश्वनी ग्रोवर, संदीप लांबा, पंडित दीपक शर्मा, राघव उप्पल द्वारा महामंत्र जाप “हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे” से अपनी हाजरी लगाई और सबको भाव विभोर किया। पंडित राज कुमार शर्मा ने कहा कि भगवान का नाम ही एकमात्र सहारा है जो मनुष्य को जीवन की कठिनाइयों से पार लगा सकता है। इस बार ऋषि पंचमी महोत्सव 24 अगस्त से 27 अगस्त तक होगा, ऋषि पंचमी महोत्सव का विश्राम 28 अगस्त को पूर्णाहुति के साथ होगा। 24 से 27 अगस्त में अलग-अलग भजन गायक हरिनाम संकीर्तन करेंगे। 24 अगस्त को दिल्ली से भैया राहुल चौधरी, 25 अगस्त को सिरसा से भईया कृष्ण दास, 26 अगस्त को बृजेंद्र शास्त्री और 27 अगस्त को श्री धाम वृंदावन से चित्र विचित्र महाराज पधार कर हरिनाम संकीर्तन करेंगे। इसी तरह 28 अगस्त को प्रात काल यज्ञ की पूर्णाहुति श्री दंडी स्वामी महाराज जी का अभिषेक पूजन, भंडारा और संकीर्तन के साथ ऋषि पंचमी महोत्सव संपन्न होगा।
भगवान का नाम ही जीवन की कठिनाइयों से पार लगाने का सहारा : पंडित राज कुमार
1