राजस्थान के भरतपुर जिले के तुहिया गांव में ड्रोन देखे जाने की खबरें आई हैं. इससे ग्रामीणों के बीच भय और अटकलें फैल गई हैं. इन घटनाओं के बाद से ग्रामीण रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं. उन्हें लगता है कि चोरों की टोली चोरी की योजना बनाने के लिए ड्रोन का उपयोग कर रही है. ग्रामीणों की नींद उड़ने का कारण यह बताया जा रहा है की रात के समय गांव के ऊपर आकाश में ड्रोन उड़ते नजर आते है जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है जो पूरी रात सो नहीं पा रहे है.
देर रात तक निगरानी रखते है ग्रामीण
भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के कई गांव है जिनकी सीमा उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सटी है. ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना रात को ड्रोन उड़ने की घटना हो रही है. कई गांव में हो रही चोरी की वारदातों के चलते ग्रामीणों को आशंका है कि चोर ड्रोन के जरिये रेकी करते है, फिर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है. ग्रामीणों का कहना है कि रात होते ही गांव के ऊपर कई ड्रोन घूमते रहते है जिससे ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है. देर रात तक ग्रामीण जागकर अपने घरों की निगरानी रखते है.
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का
जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि ड्रोन उड़ने का मामला जानकारी में आया है की कुछ जगह अनाधिकृत रूप से ड्रोन उड़ाएं जा रहे हैं. इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. हमने पुलिस के सूचना तंत्र को एक्टिव किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अगर कोई बिना अनुमति के ड्रोन उड़ा रहा है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी. कई गाँव के ऊपर रात होते ही कई ड्रोन आकाश में उड़ते नजर आते है जिससे ग्रामीण रात भर जागकर अपने घरों की निगरानी रखते है.
भरतपुर में रात को मंडरा रहे अज्ञात ड्रोन, ग्रामीणों में दहशत, जगकर दे रहे पहरा
10