कांवड़ यात्रा पूरे देश में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन ने कांवड़ यात्रा और भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा बिना किसी विवाद के यात्रा पूरी शांति के साथ संपन्न हो हम यही चाहते हैं. इसी बीच मौलाना ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर कहा पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भारत को कोसा था, हमें उनके साथ कोई मैच नहीं खेलना चाहिए.
कांवड़ यात्रा को लेकर क्या बोले मौलाना?कांवड़ यात्रा को लेकर सियासत तेज होने के बाद कई राजनीतिक चेहरों मुस्लिम धर्मगुरुओं के बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच कांवड़ यात्रा पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन बरेलवी ने कहा – कांवड़ यात्रा चल रही है और हम चाहते हैं की कांवड़ यात्रा अच्छे से संपन्न हो इसमें कोई विवाद ना हो.
उन्होंने आगे कहा कि देखा गया है की यात्रा के दौरान कई जगह तोड़फोड़ की खबरें आई हैं. सरकार की जो गाइडलाइन हैं उसका पालन करना चाहिए. अभी मुहर्रम का जुलूस हुआ शानदार तरीके से संपन्न हुआ कहीं कोई विवाद नहीं हुआ. पूरी शांति और भाईचारे के साथ जुलूस को निकाला गया है.
पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिएऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से भारत के संबंध बेहद तनावपूर्ण रहे हैं जिसको लेकर पूरे देश में विरोध भी हुआ है. वहीं मौलाना ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर कहा है कि हमारे लिए खेल बड़ा नहीं है हमारे लिए देश बड़ा है.
उन्होंने आगे कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी वही लोग हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पानी पी पीकर हमारे देश को कोसा था ,मोदी जी को गलियां तक दी थी. यह वही पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जिन्होंने आतंकियों को सपोर्ट किया था. हमें पाकिस्तान से किसी भी तरह का खेल नहीं खेलना चाहिए. यह हमारे देश के लिए नुकसानदायक हैं. सरकार को इस पर विचार करना चाहिए.
भारत और पाकिस्तान के मैच पर अब आया मौलाना शाहबुद्दीन का बयान, जानें क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरु
3