भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अचानक कैसे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में उछाल, जानिए वजह

by Carbonmedia
()

जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के 3 खिलाड़ियों को आईसीसी पुरुषों की टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में बड़ा फायदा पहुंचाया है. ये सभी अब शीर्ष स्थान के करीब पहुंच गए हैं.


इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट टेस्ट बल्लेबाज ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि उनके साथी हैरी ब्रुक ने नॉटिंघम में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 58 की पारी के बाद उनके साथ अंतर को सिर्फ 15 रेटिंग अंक का कर दिया है.


रूट (888 रेटिंग प्वाइंट्स) ने उसी मैच में 34 रन बनाए, जिससे उन्होंने शीर्ष पर अपनी बेहद मामूली बढ़त को बनाए रखा है. हालांकि ब्रुक (873), केन विलियमसन (867), यशस्वी जायसवाल (847) और स्टीव स्मिथ (823) टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में हैं.


ट्रेंट ब्रिज में खेले गए चार दिवसीय टेस्ट मैच में जाक क्रॉली (124), बेन डकेट (140) और ओली पोप (171) ने दमदार शतक जड़े, जिसका फायदा उन्हें टेस्ट रैंकिंग में मिला है.


डकलेट दो स्थान ऊपर पहुंच चुके हैं. वह फिलहाल 13वें पायदान पर हैं। पोप छह स्थान ऊपर 22वें पायदान पर हैं और क्रॉली आठ रैंक ऊपर चढ़कर 33वें स्थान पर मौजूद हैं.


इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के साथ अपने नए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत करेगी. भले ही जिम्बाब्वे को इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 45 रनों से हार झेलनी पड़ी, लेकिन ये खेमा सीन विलियम्स और ब्रायन बेनेट के प्रदर्शन से उत्साहित होगा, जिनका एकमात्र टेस्ट में बल्ला खूब चला और वो रैंकिंग में ऊपर आ गए.


पेसर गस एटकिंसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में तीन विकेट चटकाए और लेटेस्ट टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान के उछाल के साथ 13वें स्थान पर, जबकि इंग्लैंड के साथी खिलाड़ियों में शामिल शोएब बशीर नौ विकेट लेकर 14 स्थान ऊपर चढ़कर 43वें पायदान पर पहुंचे हैं.


भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले विश्व के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं, जबकि एटकिंसन भी एक स्थान ऊपर चढ़कर टेस्ट ऑल-राउंडर्स की सूची में सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं. रवींद्र जडेजा फिलहाल विश्व के नंबर-1 टेस्ट ऑल-राउंडर्स हैं.


व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी रैंकिंग में कुछ फेरबदल देखने को मिला है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीसी कार्टी लेटेस्ट वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में 20 स्थान ऊपर उठते हुए 16वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में शानदार 170 रन की पारी खेली थी. आयरलैंड के एंड्रयू बालबर्नी आठ स्थान ऊपर उठकर 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, अमेरिका के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवालकर वनडे गेंदबाजों की लिस्ट में चार पायदान चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment