भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर न केवल देश की विदेश नीति को संभालते हैं, बल्कि दुनियाभर में भारत की छवि को मजबूती से पेश करने में भी उनकी अहम भूमिका है. वह हर उस बातचीत, मीटिंग और समझौते का हिस्सा होते हैं, जहां भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने जिम्मेदार पद पर बैठने वाले एस. जयशंकर को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है? आइए जानते हैं उनकी सैलरी के बारे में…
डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर, जिन्हें लोग एस. जयशंकर के नाम से जानते हैं, एक अनुभवी राजनयिक और मौजूदा विदेश मंत्री हैं. वे पहले भारत के विदेश सचिव भी रह चुके हैं. साल 2019 में जब नरेंद्र मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आई, तब उन्हें कैबिनेट मंत्री के तौर पर विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई.
विदेश मंत्री को कितनी सैलरी मिलती है?
रिपोर्ट्स के अनुसार भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के तौर पर एस. जयशंकर को हर महीने बेसिक पे 1 लाख 24 हजार रुपये मिलती है. इसके अलावा उन्हें दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं. विदेश मंत्री को सरकारी बंगला, सरकारी वाहन और ड्राइवर, ऑफिस स्टाफ और सुरक्षा, हवाई यात्रा के लिए विशेष सुविधा भी दी जाती हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल के इन टीचर्स के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता की सरकार ने इतनी बढ़ा दी सैलरी
अन्य क्या फायदे?
डेली अलाउंस: जब मंत्री किसी बैठक या यात्रा पर होते हैं, तो उन्हें दैनिक भत्ता मिलता है.
ट्रैवल अलाउंस: देश और विदेश की यात्राओं के लिए टिकट, होटल और खाने का खर्च सरकार उठाती है.
सिक्योरिटी: एक कैबिनेट मंत्री को जेड या जेड प्लस सुरक्षा मिल सकती है, जो उनकी जिम्मेदारियों के अनुसार तय होती है.
कौन हैं एस. जयशंकर?
एस. जयशंकर का करियर बहुत ही प्रभावशाली रहा है. वे 1977 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी रहे हैं. उन्होंने अमेरिका, चीन, रूस और सिंगापुर जैसे देशों में भारत के राजदूत के रूप में काम किया है. उनके अनुभव और विदेश नीति की समझ के कारण उन्हें देश के सबसे अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश