iPhone 17 Series: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, Apple अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ को 8 से 10 सितंबर 2025 के बीच लॉन्च कर सकता है. इस बार कंपनी चार मॉडल्स पेश कर सकती है जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक नया वेरिएंट iPhone 17 Air शामिल हो सकता है. ध्यान देने वाली बात है कि इस बार “Plus” वेरिएंट को हटा दिया गया है क्योंकि वह ग्राहकों के बीच लोकप्रिय नहीं रहा.
कहां सस्ता मिलेगी नई सीरीज
जानकारी के मुताबिक, भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत करीब 79,900 रुपये हो सकती है जबकि अधिक स्टोरेज या Pro वेरिएंट्स की कीमत इससे काफी ज्यादा हो सकती है. वहीं, अमेरिका में बेस वेरिएंट की कीमत लगभग $899 हो सकती है जो भारत के मुकाबले सस्ता है. वहीं, UAE में इस फोन की शुरूआती कीमत करीब AED 3,799 हो सकती है. इन कीमतों में बढ़ोतरी का कारण अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन और उत्पादन लागत में इज़ाफा बताया जा रहा है.
डिज़ाइन और रंग विकल्प
Apple इस बार डिज़ाइन में कुछ अहम बदलाव करने जा रहा है. सबसे खास बात है नया रंग विकल्प “Desert Titanium” जो एक ऑरेंज टोन के साथ earthy लुक देगा. Pro और Pro Max मॉडल्स चार रंगों में उपलब्ध हो सकते हैं ब्लैक, व्हाइट, डार्क ब्लू और डेज़र्ट टाइटेनियम है.
वहीं, डिस्प्ले साइज की बात करें तो iPhone 17 और 17 Pro में 6.3-इंच की स्क्रीन हो सकती है जबकि iPhone 17 Air में 6.6-इंच और Pro Max में 6.9-इंच डिस्प्ले होने की संभावना है. ये बदलाव बड़े स्क्रीन की मांग को देखते हुए किए गए हैं.
कैमरा में मिलेगा बड़ा बदलाव
iPhone 17 सीरीज़ में कैमरा काफी अपग्रेड हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें नया 24MP फ्रंट कैमरा आएगा जिसमें 6-एलिमेंट लेंस होगा. iPhone 17 Pro Max में एक नया 48MP टेलीफोटो लेंस मिल सकता है जो मौजूदा 12MP लेंस से कहीं बेहतर होगा. iPhone 17 Air में पीछे की तरफ एक 48MP सिंगल कैमरा हो सकता है. वहीं, iPhone 17 में मौजूदा वाइड और अल्ट्रा वाइड लेंस सेटअप बरकरार रह सकता है.
उपलब्धता और प्री-ऑर्डर
iPhone 17 सीरीज़ की प्री-ऑर्डर बुकिंग 12 सितंबर 2025 से शुरू हो सकती है और बिक्री अगले सप्ताह से संभावित है. भारत को इस बार भी पहले फेज़ की लॉन्चिंग लिस्ट में शामिल किया जा सकता है क्योंकि Apple अब भारतीय मार्केट पर ज्यादा ध्यान दे रहा है.
परफॉर्मेंस और चिपसेट
हालांकि अभी चिपसेट को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि Apple इस बार ज्यादा पावरफुल और एनर्जी-एफिशिएंट चिप पेश करेगा जिससे डिवाइस की परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों में सुधार होगा.
यह भी पढ़ें:
iPhone यूज़र्स को बड़ा झटका! इस दिन से नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे ये फीचर, जानें अब क्या करेंगे यूजर्स
भारत नहीं इस देश में सस्ता मिलेगा iPhone 17 सीरीज़, लॉन्च से पहले जानें क्या होंगे फीचर्स
1