पंजाब के अमृतसर जिले के हल्का बाबा बकाला के अंतर्गत आने वाले गांव सठियाला में सोमवार को भारी बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी राजविंदर सिंह के घर की छत अचानक ढह गई, जिससे मलबे में दबकर उनकी 12 साल की बेटी की मौत हो गई। हादसे में अन्य परिजन भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सब-डिविजनल अस्पताल, बाबा बकाला साहिब में भर्ती करवाया गया है। बाबा बकाला साहिब के विधायक दलबीर सिंह टौंग ने बताया कि घर की छत कच्ची थी। पूरा परिवार उसी छत के नीचे था। तभी अचानक हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत परिवार को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही हल्का बाबा बकाला के विधायक दलबीर सिंह टौंग अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत का गहरा सदमा कभी पूरा नहीं हो सकता, लेकिन इस दुख की घड़ी में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। नदियों के करीब ना जाने का आदेश विधायक टौंग ने इलाके के लोगों से अपील की कि वे प्रशासन के नियमों का सख्ती से पालन करें। वे लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सतर्क रहें और निचले क्षेत्रों में व नदियों के करीब बिल्कुल न जाएं। उन्होंने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है, लेकिन सरकार इसकी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। बाढ़ और बारिश से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।
भारी बारिश में मकान की छत गिरी:गांव वालों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, 12 साल की बच्ची की हुई मौत
16