भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के रिश्तेदार एवं कांग्रेसी नेता सेक्टर 23 निवासी पर करीब एक दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। विवाद गाड़ी पार्किंग करने को लेकर शुरू हुआ था जिसके कारण 15 लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें घायल को उपचार के लिए भिवानी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इधर मामले की सूचना मिलते है पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस झगड़े में सतनाली बास हाल भिवानी के सेक्टर 23 निवासी भरपूर घायल हो गए। उन्होंने बताया कि वे शनिवार को अपने घर पर थे। इसी दौरान करीब 15 लोग लाठी-डंडे लेकर उनके घर पर आए। जिन्होंने आते ही उन पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने गाड़ी पार्किंग करने को लेकर विवाद किया और मारपीट की। करीब 3 माह पहले भी गाड़ी पार्किंग को लेकर आरोपियों ने झगड़ा किया था। इसी रंजिश में उन पर हमला हुआ है। घायल को उपचार के लिए जनता में भर्ती करवाया गया। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी।
जांच में जुटी पुलिस भिवानी के सेक्टर 13 पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। इसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद के रिश्तेदार से मारपीट:कांग्रेसी नेता पर घर में घुसकर की हमला, गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद
1