भिवानी जिले के लोहारू उपमंडल के गांव सिंघानी में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सिंघानी निवासी 54 वर्षीय किसान बलवान की आवारा पशु से टकराकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रात करीब 8:30 बजे बलवान अपने घर से ढाणी राठी रोड स्थित खेत की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी बाइक के आगे आवारा पशु आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई और बलवान सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ही तोड़ा दम घटना के कुछ ही समय बाद बलवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर डायल-112 और एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची। साथ ही लोहारू थाना प्रभारी जरनैल सिंह पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और शव को एम्बुलेंस की मदद से लोहारू के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव में शोक की लहर हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस कर रही है जांच जांच अधिकारी एसआई सत्यपाल ने बताया कि यह हादसा सड़क पर अचानक आवारा पशु के आने से हुआ। पुलिस मामले में आगामी कार्यवाही कर रही है।
भिवानी में खेत जा रहे व्यक्ति की हादसे में मौत:अचानक बेसहारा पशु आने से बाइक फिसली; सिंघानी में शोक की लहर
13