हरियाणा के भिवानी जिले में तोशाम-भिवानी रोड पर एक सड़क दुर्घटना में पुलिस की गाड़ी और टाटा एस गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कई पुलिसकर्मी और टाटा एस के ड्राइवर घायल हुए हैं। घटना सोमवार को तोशाम के पास आईटीआई के निकट बाईपास रोड पर हुई। तोशाम जा रहा था गाड़ी सवार जानकारी के अनुसार गांव बागनवाला के विजेंद्र कुमार अपनी टाटा एस गाड़ी से भिवानी से तोशाम की ओर जा रहे थे। उसी समय लगभग छह पुलिसकर्मी एक गाड़ी में सवार होकर भिवानी की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी। टाटा एस के चालक विजेंद्र कुमार को गंभीर चोटें आईं। घायलों का इलाज जारी घायल पुलिसकर्मियों को पहले तोशाम के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भिवानी रेफर कर दिया गया। विजेंद्र कुमार को तोशाम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
भिवानी में गाड़ी और टाटा एस की टक्कर:हादसे में कई पुलिसकर्मी और ड्राइवर घायल, गड्ढे में गिरी कार
14
previous post