भिवानी पहुंचे जननायक जनता पार्टी (JJP) के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को मंच से खुला चैलेंज दिया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ये कहते थे कि शराब घोटाला हो गया, रजिस्ट्री घोटाला हो गया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि “किरण चौधरी जी तेरी सरकार है, बीजेपी की सरकार है। अगर दुष्यंत ने कोई घोटाला किया था तो उसकी जांच क्यों नहीं बैठाते, उसकी जांच करनी चाहिए। लोगों के सामने दूध का दूध व पानी का पानी होना चाहिए।” दिग्विजय चौटाला ने अभय चौटाला पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “पहले मेरा चाचा अभय सिंह सारा दिन विधानसभा के अंदर दुष्यंत ने यह कर दिया, दुष्यंत ने वह कर दिया। जिस दिन से जेजेपी हारी है, तब से एक दिन भी दुष्यंत के खिलाफ नहीं बोले। इनका मकसद था, इस नौजवान को एक बार मार लो, बाद की बाद में देखेंगे। यह इस बार जीत तो तुम्हारे काबू नहीं आएगा, इतने काम कर देगा।” भिवानी के बवानीखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बारिश आ गई। जिसके कारण दिग्विजय चौटाला ने बारिश में ही छतरी के नीचे खड़े होकर भाषण दिया। हरियाणा में कमजोर व नाकाम भाजपा सरकार के कारण अफसरशाही हावी
दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में कमजोर, नाकाम भाजपा सरकार के कारण अफसरशाही पूरी तरह हावी है और प्रदेश के हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे है। भाजपा के मंत्रियों और विधायकों की चपरासी तक सुनवाई नहीं करते और जनप्रतिनिधि शासन-प्रशासन के रवैये से खफा होकर धरना देने को मजबूर है। जब एक जनप्रतिनिधि की सरकार में कोई सुनवाई नहीं है तो आम लोगों की सुनवाई कैसे होगी? उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी की वजह से ना तो गुंडे गुंडागर्दी छोड़ रहे है और ना ही हरियाणा। दिग्विजय बोले- राज इंद्रजीत लॉबिंग तक सीमित ना रहकर बड़े फैसले लें
दिग्विजय चौटाला ने केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी पर कहा कि राव साहब लॉबिंग तक सीमित ना रह कर बड़े फैसले लें। एक पड़ाव पर बगावत कर लड़ाई लड़नी पड़ती है और जनता भी लड़ाई लड़ने वालों का ही साथ देती है। कांग्रेस की गुटबाजी पर बोलते हुए दिग्विजय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पुत्र मोह में पूरी कांग्रेस को डूबो कर रख दिया। चुनाव के दौरान भूपेंद्र हुड्डा अगर कुमारी शैलजा जैसी नेताओं को साथ लेकर चलते और विरोधी गुट के कांग्रेस उम्मीदवारों के सामने अपने उम्मीदवार न उतारते तो आज भाजपा खत्म हो चुकी थी। भूपेंद्र हुड्डा ने ना केवल कांग्रेसियों से धोखा किया बल्कि जनभावनाओं के साथ भी खिलवाड़ किया है।
भिवानी में दिग्विजय का किरण को चैलेंज:चौटाला बोले- दुष्यंत ने कोई घोटाला किया तो जांच क्यों नहीं करवाते, आपकी सरकार
4