भिवानी CBLU में डिग्री के साथ होंगे डिप्लोमा कोर्स:प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बना, शनिवार-रविवार को लगेंगी कक्षाएं, एक साथ दो कोर्स कर पाएंगे विद्यार्थी

by Carbonmedia
()

भिवानी स्थित चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (CBLU) में अब डिग्री के साथ-साथ सप्ताहांत में डिप्लोमा कोर्स कर सकेंगे। जिसके तहत सप्ताह में शनिवार व रविवार को कक्षाएं लगेंगी। वहीं सीबीएलयू पहला विश्वविद्यालय बन गए है, जहां विद्यार्थी एक साथ 2 कोर्स कर पाएंगे। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ऋषि शर्मा ने बताया कि डिप्लोमा कोर्सेज की कक्षाएं शनिवार एवं रविवार को सप्ताह के अंत में दो दिन लगेंगी। सभी डिप्लोमा कोर्सेज के अलावा पीजी डिप्लोमा इन काउंसलिंग एवं गाइडेंस सहित अन्य सभी यूजी एवं पीजी कोर्सेज की कक्षाएं सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) तक संचालित होंगी। विश्वविद्यालय द्वारा सभी कोर्सेज मार्केट एवं इंडस्ट्री में रोजगार डिमांड के मुताबिक प्रारंभ किए गए हैं। अब यूनिवर्सिटी के साथ किसी भी कॉलेज में डिग्री कोर्स में दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों के लिए भी सीबीएलयू ने डिप्लोमा कोर्स करने का बेहतर एवं सुअवसर प्रदान करने वाला प्रदेश का ऐसा पहला विश्वविद्यालय बन गया है। जिसमें विद्यार्थी एक साथ दो कोर्स कर समय की बचत के साथ अपनी कार्य कुशलता, शैक्षणिक योग्यता एवं बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने का दोहरा अवसर प्राप्त कर सकें। सरकारी एवं प्राइवेट नौकरी में कार्यरत कर्मचारी एवं प्रोफेशनल तथा कोई भी योग्य अभ्यार्थी इन डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश लेकर अपने कार्य कुशलता के साथ अपनी बौद्धिक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के हित में लिए गए इस फैसले की संपूर्ण शिक्षा जगत में प्रशंसा हो रही है। 28 नए कोर्स शुरू किए
CBLU ने एकेडमिक काउंसिल द्वारा 28 नए कोर्स शुरू किए गए हैं। इन 28 नए कोर्सेज सहित विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी एवं डिप्लोमा सहित कुल 64 कोर्सेज संचालित किए जा रहे हैं। इन सभी नए कोर्सेज के इसी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ होने से चरखी दादरी एवं भिवानी जिले के विद्यार्थियों को अन्य जिलों में दाखिलों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। विश्वविद्यालय ने इसी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 28 नए कोर्स शुरू किए हैं। नए कोर्सेज में एमए संस्कृत, एमए म्यूजिक, एमए सोशियोलॉजी, एमए एजुकेशन, एलएलएम, (इवनिंग सत्र ) एमएससी जिओ इंफॉरमेटिक्स, एमएससी गणित एंड कम्प्यूटिंग (इंडस्ट्रीज इंटीग्रेटेड) पांच वर्षीय बीएससी व एमएससी गणित (इंटीग्रेटेड), पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी फिजिक्स, चार वर्षीय बीएससी फिजिक्स (ऑनर्स विद रिसर्च)/ बीएससी फिजिक्स (सेमी कंडक्टर टेक्नोलॉजी) बीएससी बायोटेक्नोलॉजी (ऑनर्स विद रिसर्च), बीजेएमसी (मास कम्युनिकेशन) बीएससी योगा, बीसीए इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड क्लाउड कम्प्यूटिंग) बीसीए (एआई एंड एम एल) बीए इंग्लिश (विद रिसर्च) के साथ पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन,साइबर सिक्योरिटी एवं एथिकल हैकिंग, डिजिटल फॉरेसिंक इन्वेस्टिगेशन, फॉरेंसिक साइंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी, परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स(म्यूजिक, डांस, सिंगिंग, थियेटर), सोशल वर्क, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स साइंस, फ्रेंच एवं जर्मन भाषा आदि कई डिप्लोमा कोर्सेज भी हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment