केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक इंटरव्यू में कहा कि बिहार में चुनाव आयोग द्वारा की जा रही स्पेशल इंटेसिव रिवीजन प्रक्रिया कोई नई बात नहीं है. यह पहले भी होती रही है और इसकी प्रक्रिया हमेशा एक जैसी रही है. उन्होंने कहा,’अगर इस बार कोई अंतर है तो वह सिर्फ तकनीक का है.’
प्रह्लाद जोशी का राहुल गांधी पर तंज एनडीटीवी से बातचीत में प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ‘चुनाव आयोग वही कर रहा है जो राहुल गांधी ने अपने पत्र में मांगा था. उन्होंने खुद कहा था कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां हैं और उन्हें ठीक किया जाए. अब जब ठीक किया जा रहा है, तो राहुल गांधी कह रहे हैं कि हमारे वोटर चुरा लिए जाएंगे.’ प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध करता है. अगर राहुल गांधी की चिट्ठी पर काम किया जाए तो उन्हें दिक्कत है, और अगर न किया जाए, तब भी दिक्कत है.
41 लाख वोटर लिस्ट से बाहर होने की आशंकाSIR प्रक्रिया के चलते बिहार में 41 लाख से अधिक वोटरों के नाम लिस्ट से बाहर होने की आशंका है, जो कुछ दिन पहले तक 35.6 लाख थे. इससे विपक्षी दलों में आक्रोश है और आरोप लग रहे हैं कि विपक्षी समर्थकों को जानबूझकर लिस्ट से हटाया जा रहा है.
तेजस्वी यादव ने 35 दलों से मांगा समर्थनराष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को इस मुद्दे पर 35 प्रमुख राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर सहयोग मांगा. उन्होंने लिखा- ‘बिहार में चल रही विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया एक तमाशा और लोकतंत्र पर हमला है, जिससे लाखों वोटर मताधिकार से वंचित हो रहे हैं.’ तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग जैसी स्वतंत्र संस्था जनता का विश्वास खो रही है.
संसद के मानसून सत्र में उठेगा मामलाबिहार में वोटर लिस्ट विवाद अब राष्ट्रीय राजनीति का विषय बन गया है और संभावना है कि यह मुद्दा सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में जोरदार ढंग से उठाया जाएगा.
भूल गए क्या… प्रह्लाद जोशी बोले- ‘राहुल गांधी के कहने पर शुरू हुई बिहार की वोटर लिस्ट जांच’
1