मंडी में एक चलते ट्रक से महिला को फोरलेन पर फेंक दिया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिले के सुंदरनगर उपमंडल के कनैड में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर रविवार रात करीब 12:30 बजे वारदात हुई। घायल महिला की पहचान पंडोह निवासी गोदावरी के रूप में हुई है। उन्हें इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को घटना का वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक से महिला को अचानक सड़क पर गिराया गया। एसपी मंडी साक्षी वर्मा के अनुसार, महिला ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसे धक्का क्यों दिया गया। यह भी स्पष्ट नहीं है कि उसने ट्रक में लिफ्ट ली थी या उसे जबरदस्ती बैठाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मंडी में चलते ट्रक से महिला को फेंका, VIDEO:नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती, आरोपी मौके से फरार
7