Kangana Ranaut News: अभिनेत्री और मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत विरोधियों के साथ अपनों के भी निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, हिमाचल के मंडी में पिछले कुछ दिनों से बारिश की वजह से तबाही देखने को मिल रही है. विपक्ष का कहना है कि स्थानीय सांसद पीड़ितों से मिल तक नहीं रही हैं. उन्हें प्रभावित इलाकों का दौरा करना चाहिए.
इस बीच उन्होंने इस मुद्दे पर सफाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”हिमाचल में लगभग हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही को देखना दिल दहला देने वाला है. मैंने सेराज और मंडी के अन्य इलाकों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के सम्मानित नेता जयराम ठाकुर ने सलाह दी कि जब तक संपर्क और प्रभावित इलाकों तक पहुंच बहाल नहीं हो जाती, तब तक इंतजार करें.”
कंगना ने कहा, ”आज मंडी डीसी ने रेड अलर्ट भी जारी किया है. इस पर अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार है, जल्द से जल्द वहां पहुंचूंगी धन्यवाद.”
इससे पहले 2 जुलाई को कंगना ने कहा था, ”हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में बादल फटने की हृदयविदारक घटना बेहद पीड़ादायक है. इस आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले और लापता लोगों की सुरक्षित वापसी हो— यही प्रार्थना है. मैं हिमाचल सीएम से अपील करती हूं कि राहत व बचाव कार्यों में तेज़ी लाई जाएं और प्रभावितों को हर संभव सहायता अविलंब उपलब्ध हों.”
मंडी में बारिश से तबाही वाले इलाकों में नहीं पहुंचने पर कंगना रनौत बोलीं, ‘जयराम ठाकुर ने सलाह दी कि जब तक…’
6