12
जालंधर | जालंधर वेस्ट के विधायक तथा पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने बस्ती 9 में बुढ़ापा, विधवा, अपंग तथा आश्रित बच्चों के लाभार्थियों को 54 स्वीकृत पेंशन पत्र बांटे। भगत ने बताया कि सभी की एक-दो महीनों में पेंशन आनी शुरू हो जाएगी। यहां संजीव भगत, मोनू भगत, बलविंदर कुमार, पृथ्वी कैले मौजूद थे।