हिमाचल में मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं ने सोमवार को चंबा बस स्टैंड में एचआरटीसी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। श्रद्धालुओं का आरोप है कि भरमौर के लिए समय पर स्पेशल बसें उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं। उन्हें बारिश के मौसम में घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। जानकारी अनुसार, हर वर्ष की भांति इस बार भी देश भर से श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा के लिए चंबा पहुंच रहे हैं। आमतौर पर निगम द्वारा प्रदेश के अन्य डिपो से अतिरिक्त बसें मंगवाई जाती हैं, लेकिन इस वर्ष बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है। निगम अधिकारियों के आश्वासन के बाद श्रद्धालुओं का विरोध शांत हुआ। जन्माष्टमी के अवसर पर छोटे न्हौण में इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में कम श्रद्धालुओं ने शाही स्नान किया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राधा अष्टमी पर लगभग 60 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया। प्रतिकूल मौसम और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश के कारण श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रही। इसके अतिरिक्त, हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद होने के कारण कई श्रद्धालु भरमौर से ही वापस लौट गए।
मणिमहेश यात्रा में बसों की कमी पर भड़के श्रद्धालु:चंबा बस स्टैंड पर जताया रोष; बारिश में घंटों करना पड़ रहा इंतजार
8