मदर डेयरी ने दूध के दाम ₹2 घटाए:घी 30 रुपए सस्ता, पनीर-बटर और चीज के दाम भी घटे; GST कटौती का असर

by Carbonmedia
()

मदर डेयरी ने मंगलवार (16 सितंबर) को अपने कई डेयरी प्रोडक्ट्स के दामों में कटौती का ऐलान किया है। यह फैसला हाल ही में GST दरों में कटौती के बाद लिया गया है। प्रोडक्ट्स की कीमतों में 2 रुपए से लेकर 30 रुपए तक की कटौती की गई है, जो प्रोडक्ट और पैकेजिंग पर निर्भर करती है। मदर डेयर की कीमतों में यह कटौती 22 सितंबर से लागू होगी। इसमें रोजमर्रा की जरूरतों वाले प्रोडक्ट्स जैसे टोन्ड मिल्क, पनीर, बटर, घी, चीज और प्रीमियम गाय का घी शामिल है। दूध और पनीर के नए दाम मदर डेयरी के अपडेटेड दामों के अनुसार, 1 लीटर UHT टोन्ड मिल्क (टेट्रा पैक) अब 77 रुपए के बजाय 75 रुपए में मिलेगा। वहीं, 450ml UHT डबल टोन्ड मिल्क का पाउच 33 रुपए से घटकर 32 रुपए का हो गया है। पनीर के दाम भी कम किए गए हैं। 200 ग्राम पनीर पैक अब 95 रुपए के बजाय 92 रुपए में और 400 ग्राम पैक 180 रुपए के बजाय 174 रुपए में मिलेगा। मलाई पनीर का 200 ग्राम पैक 100 रुपए से घटकर 97 रुपए का हो गया है। घी के दामों में सबसे ज्यादा कटौती बटर-मिल्कशेक के दाम भी घटे वहीं मदर डेयरी का 500 ग्राम बटर पैक अब 305 रुपए के बजाय 285 रुपए में और 100 ग्राम पैक 62 रुपए के बजाय 58 रुपए में मिलेगा। मदर डेयरी के मिल्कशेक, जिनमें स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, मैंगो और रबड़ी फ्लेवर शामिल हैं, उनके 180 मिली पैक की कीमत 30 रुपए से घटकर 28 रुपए हो गई है। चीज के दामों में भी कटौती कंपनी के चीज प्रोडक्ट्स के दामों में भी कटौती की गई है… GST कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा मदर डेयरी ने 4 सितंबर को कहा था कि GST में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंडलिश ने कहा था, ‘हम सरकार के इस फैसले की सराहना करते हैं, जिसमें पनीर, चीज, घी, बटर, UHT मिल्क, मिल्क-बेस्ड ड्रिंक्स और आइसक्रीम जैसे कई डेयरी प्रोडक्ट्स पर GST दरें कम की गई हैं।” मनीष बंडलिश ने आगे कहा था, ‘यह कदम खासकर पैकेज्ड डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए बड़ा प्रोत्साहन है, जो भारतीय घरों में तेजी से पसंद किए जा रहे हैं। इससे इन प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ेगी और ज्यादा परिवार सुरक्षित और क्वालिटी डेयरी प्रोडक्ट्स का लाभ उठा सकेंगे।’ मदर डेयरी का कारोबार मदर डेयरी देश की प्रमुख डेयरी कंपनियों में से एक है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का टर्नओवर 17,500 करोड़ रुपए रहा। यह कीमतों में कटौती ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है और इससे डेयरी प्रोडक्ट्स की मांग में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment